बालिका दिवस के अवसर पर इनरव्हील बरेली ग्लो की सदस्यों ने महिलाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इनरव्हील बरेली ग्लो की सदस्यों ने महिलाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
डॉ चारू के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने महिलाओं से लड़के और लड़कियों में अंतर ना करने की बात कही डॉ चारू ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय बाल दिवस की थीम हमारी बेटियां हमारी पहचान है यह सच है कि आज के जमाने में ऐसा कोई भी कार्यक्षेत्र नहीं है जहां बालिकाएं अपना परचम ना फहरा रही हूं परंतु दुख की बात है कि हम ग्लोबलाइजेशन की बात करते हैं परंतु महिलाओं के प्रति अत्याचार कम नहीं हो रहे इसके लिए आवश्यक है महिलाओं का शिक्षित होना, कानून का सख्त होना, और समाज का नजरिया बदलना, इसके बिना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मिशन शक्ति जैसे सरकार के सभी प्रयास निरर्थक है इस अवसर पर बरेली ग्लो की सचिव डॉ अलका मेहरोत्रा एवं बरखा ने कहा कि अब जमाना लड़के और लड़कियों के भेदभाव का नहीं है अब दोनों ही बराबर हैं यदि हमें स्वस्थ समाज चाहिए तो हमें अपनी बेटियों को शिक्षित व सफल बनाना होगा उन्हें उनके अधिकार देने होंगे इस अवसर पर महिलाओं ने भी कहा यह सच है कि समाज का जब तक नजरिया नहीं बदलेगा तब तक बालिकाएं बलि का बकरा बनती रहेगी इसके लिए महिलाओं को ही सशक्त होना पड़ेगा और घर-घर आवाज उठानी होगी इस अवसर पर हीरा देवी ,कुमकुम ,गुड़िया ,खुशी, अंजना, अनुष्का, संजना, रीता, मीना आदि उपस्थित रही
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !