गांधी जयंती के अवसर पर छात्रवृत्ति पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे
बरेली (हर्ष सहानी) : गांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने छात्रवृत्तियां वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर चंद्र मोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी बरेली प्रेम प्रकाश उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण मीनाक्षी वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी बरेली योगेश पांडे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी आयोजन में उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति सामान्य जाति पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के दसवीं कक्षा के छात्रों को ₹3000 रुपए प्रत्येक छात्र की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में छात्रों के खातों में अंतरित की गई है जिसमें सामान्य जाति के 42 अनुसूचित जाति के 183 अल्पसंख्यक वर्ग के 118 तथा पिछड़ी जाति के 492 बच्चों को छात्रवृत्ति अंतरित की गई है।
गांधी जयंती के अवसर पर उप निदेशक महिला कल्याण कार्यालय बरेली में उपनिदेशक नीता अहिरवार द्वारा झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किए।
उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय महिला शरणालय प्रेम नगर बरेली में गांधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया फोन साथ ही रघुपति राघव राघव राजा राम का गायन बालिकाओं द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उप निदेशक महिला कल्याण विभाग बरेली मंडल नीता अहिरवार ,सहायक अधीक्षका छाया, शारदा सिंह स्टाफ नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा और बच्चे महिलाओं को इस अवसर पर फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में भी गांधी जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया और बच्चों को गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय एवं उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया गया जिसमें बच्चों द्वारा भी अपने गीत एवं रघुपति राघव राजा राम गान करके इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में उक्त कार्यक्रम में उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार प्रभारी सहायक अधीक्षक प्रभाकर सिंह विधि सहपरिवीक्षा अधिकारी संतोष गौतम संरक्षण अधिकारी सौरभसिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे साथी बालकों को फल मिष्ठान आदि का वितरण किया गया और दोनों महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई गई।