ईद की रात छ्त के रास्ते कमरे में रखी अलमारी से सात लाख नगद व तीन लाख जेवरात उठा ले गये चोर
ब्रह्मलेखनी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक के घर लाखों की चोरी होने के बाद भी नही पहुची डांग स्काड एवं फिगर प्रिंट टीम
–
लखनऊ। 25 मई ।बीती रात ब्रह्मलेखनी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक वीरेन्द्र मिश्र जब अपने रामनगर ऐशबाग स्थित आवास में सपरिवार सो रहे थे। तभी चोर टीन के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का लाकर खोल कर उसमें रखे छ लाख अस्सी हज़ार नगद तथा लगभग चार लाख के जेवर चोरी हो गये।श्री मिश्र ने दो वर्षों से चार पहिया वाहन खरीदने के लिए यह रुपए इकट्ठे किए थे। वीरेन्द्र मिश्र मार्च में ही गाड़ी लेने वाले थे परन्तु लाक डाउन के कारण गाड़ी नहीं ले सके। श्री मिश्र की पत्नी नारी रक्षा दल की अध्यक्षा तथा भाजपा नेत्री सोनिका मिश्रा ने इस आशय की एफ आई आर थाना बाजार खाला में दर्ज कराई है।
परम आदरणीय श्री वीरेंद्र मिश्र उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार तथा समर्पित वरिष्ठ समाजसेवी हैं।हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं बाकी चोरों को पकड़ने का काम पुलिस का है और यदि पुलिस इसमें शीघ्रता नहीं दिखाती है तो हम लोग सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल न्यूज़ व प्रिन्ट मीडिया के सभी पत्रकार गांधी प्रतिमा के समक्ष जीपीओ हजरतगंज पर धरना देंगे तथा पुलिस कमिश्नर का घेराव करेंगे।
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*