हरियाणा सरकार की तर्ज पर बरेली सहित समस्त उत्तर प्रदेश में एयर टैक्सी एयर एंबुलेंस परमिशन देकर चालू कराने की मांग
आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी श्री सुनील खत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की तर्ज पर बरेली सहित समस्त उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा एयर टैक्सी एयर एंबुलेंस परमिशन देकर चलाए जाने की मांग को लेकर माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश प्रेषक जिलाधिकारी महोदय बरेली को ज्ञापन सौंपा गया
श्री खत्री ने बताया एयर टैक्सी चालू होने से समय और पैसों की बहुत बचत होगी साथ ही एयर टैक्सी का प्रचलन को आगे बढ़ाने से भविष्य में जाम भी कम होने की संभावना एवं पर्यावरण में भी बहुत बड़ा लाभ मिलेगा कम पैसों में कम समय में एक से दूसरे शहर पहुंच पाएंगे श्री सुनील खत्री ने बताया की एयर एंबुलेंस चालू होती है तो कई मरीज छोटे शहरों से बड़े शहरों तक मरीज को समय से न पहुंच पाने की वजह से जान चली जाती वह भी जानें बचाई जा सकती हैं श्री खत्री ने बतायाभविष्य मेंअगर उत्तर प्रदेश सरकार /केंद्र सरकार एयर टैक्सी एयर एंबुलेंस की परमिशन देगी तो प्रदेश में व्यापार मंडल द्वारा कई व्यापारी भी इस रोजगार में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाएगा
सभी व्यापारियों ने जिलाधिकारी जी के भी प्रयासों से फरवरी में एयरपोर्ट चालू हो रहा है उसका धन्यवाद किया
आज ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी श्री सुनील खत्री महानगर युवा अध्यक्ष सत्यम सक्सेना वित्त सलाहकार रवि गुप्ता महानगर युवा उपाध्यक्ष राघव त्रिपाठी हेमंत कुमार सांतनु मिश्रा
अतुल चौहान सुमित चौहान दीपक मसीह सौरभ यादव
चार्ली जी आदि मौजूद रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !