पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देश पर पश्चिमी जोन की पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,

शातिर चोर मय अवैध असलहा तमंचा 0.315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर के चढा़ पुलिस के हत्थे
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों की धर-पकड़ लगातार जारी। अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में काम कर रही थाना वजीरगंज पुलिस टीम के हत्थे चढा एक शातिर चोर किशोर शर्मा पुत्र स्व0 विजय शर्मा निवासी श्रम विहार 2 नगर झोपड़पट्टी थाना आलमबाद लखनऊ । अभियुक्त के पास से नाजायज असलाह एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा करतूस .315 बोर बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज सूर्यवली पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 श्रवण चन्द्र सिंह, हे0का0 नामे अली द्वारा चेकिंग/गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जनता नगरी शौचालय के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियक्त उपरोक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की गई । अभियुक्त एक शातिर चोर है जो कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर अपराध कारित करता है । तथा पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना जैसे- आलमबाग, मानकनगर, वजीरगंज पर कई मुकदमें भी पंजीकृत है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ