एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भाभी ने देवर द्वारा किए गए दुराचार की शिकायत की
एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भाभी ने देवर द्वारा किए गए दुराचार की शिकायत की
बरेली के थाना बिशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। पीड़ित महिला का कहना है उसकी शादी अब से 17 वर्ष पूर्व हुई थी। पीड़िता उस वक्त से अब तक हंसी खुशी अपने ससुराल में रह रही थी ।पीड़िता का पति शराबी जुआरी है ।पीड़िता के पति को चढ़ा कर सास और देवर उसे आए दिन उसे पिटवाते रहते हैं। पीड़िता का कहना है उस का एक पुत्र भी है जिसकी उम्र 8 वर्ष है ।बीती 24 जून को करीब 11:00 बजे उसका देवर विष्णु उसके कमरे में आ गया और अश्लील हरकतें करते हुए उसे दबोच लिया और उसके साथ दुराचार किया। साथ ही उसने कहा कि अगर तूने इसकी शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा। उसने इसकी शिकायत अपने साथ ससुर और पति से की तो उसे मारा-पीटा गया ।पीड़िता का देवर कहता है कि जैसा मैं कहता हूं वैसा करती जा । हमारे दोस्तों का भी मन बहला । पीड़िता का कहना है कि उसके विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया ।उसका कहना है कि उसने थाने पहुंच कर भी इसकी शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने अब एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। जहां पर अब उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।