युक्रेन से भारत पहुंचने पर छात्र छात्राओ ने प्रकट किया सरकार का आभार !
बरेली (अशोक गुप्ता )- प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोरा के नेतृत्व मे यूक्रेन से भारत सुरक्षित वापस आए छात्र छात्राओं से जिला बरेली महानगर टीम ने आज तस्वीहा इकबाल, महमूद केवल खांन तथा सैयद वहाउददीन को अपनी टीम के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनको शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी
तथा उनके परिवार से चर्चा की और उनके विचारों को जाना सभी ने भारत देश के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी की बहुत प्रशंसा की और कहा हमें गर्व है कि हम भारत देश के नागरिक हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने संकट की घड़ी में एक समान सभी छात्र छात्राओं की अपने भारत देश मे घर वापसी कराई।
इस अवसर पर उनसे मिलने वालों में प्रभु दयाल लोधी प्रतेश पांडे, अधीर सक्सेना महानगर महामंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट महानगर मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता शिशुपाल कठेरिया, ज्ञान प्रकाश लोधी नरेंद्र मौर्या मंडलअध्यक्ष , बंटी ठाकुर मीडिया प्रभारी हरवंश सेठी सहकार्यालय मंत्री, पंकज आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।