उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- 16 दिसम्बर,1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में मनाये जाना वाला विजय दिवस जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व0 रामदत्त, सिपाही उमेद सिंह, टीका राम, दिवानी नाथ, हीरा चन्द, आन सिंह, जोगा सिंह, त्रिलोक सिंह एवं हर सिंह के चित्र पर ज़िलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि आज उन वीर शहीदों को नमन करते है जिन्होने 1971 के युद्ध में अपना सर्वस्त बलिदान कर दिया। उन्होने कहा कि हम सब देश के अन्दर सुरक्षित है तो सिर्फ उन सबके कारण जो देश की सीमाओं पर प्रहरी के रूप में दिन रात देश की रक्षा कर रहें हैं, हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए और उनके परिजन किसी कार्य या समस्या को ले कर किसी भी कार्यालय में आते है तो उनका त्वरित समाधान करना चाहिए। इस अवसर पर 1971 के युद्ध में घायल हुए जनपद के सिपाही दीवानी चन्द एवं गोकुला नन्द पाठक को सम्मानित किया।