कोरोना की मक्कारी पर- इंद्र देव त्रिवेदी
कोरोना की उत्पत्ति ने, हमें बहुत भरमाया है.
इसका जनक कौन है भू पर, कैसी इसकी माया है.
कब ये आया, किसने भेजा, अभी गर्त में छिपा दिखा.
राजफाश होगा ना होगा, समय लहर पर आज लिखा.
कोरोना बीमारी ही है, या ये इसकी छाया है.
कोरोना की उत्पत्ति ने…
हुआ कौन बीमार प्रथम ये, कौन हमें बतलायेगा.
प्रथम परीक्षण करने वाला, क्या दोषी कहलायेगा.
आज सभी असमंजस में हैं, सबने यही बताया है.
कोरोना की उत्पत्ति ने…
जांच हुई वैज्ञानिकगण की, पर कुछ खोज नहीं पाये.
खुफिया तंत्र डटा है फिर भी, उद्गम बता नहीं पाये.
कोरोना की मक्कारी पर, विश्व स्वयं घबराया है.
कोरोना की उत्पत्ति ने…
आंधी- तूफां लेकर आईं, कोरोना की दो लहरें.
मानवता की नींव हिला दी, कपटी आईं जो लहरें.
दो सालों में दो लहरों ने, नीचा बहुत दिखाया है.
कोरोना की उत्पत्ति ने…-214, बिहारी पुर खत्रियान, बरेली ( उत्तर प्रदेश ) -243003
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !