24-10-2021 को आजाद समाज पार्टी (काशीराम )बरेली के पदाधिकारियों की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष श्री अच्छन अंसारी एडवोकेट जी के निवास पर संपन्न हुई।*
आज की मीटिंग में लखनऊ में होने वाली महारैली की तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया और सभी की जिम्मेदारियां तय की गई।
* *लखनऊ में होने वाली महारैली की तारीख अभी निश्चित नहीं हो पाई है जल्द ही तारीख निश्चित करके पार्टी हाईकमान द्वारा सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश मिल जाएंगे। इसलिए सभी कार्यकर्ता लखनऊ रैली को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं और रैली को सफल बनाने में सहयोग करें।* *आज की मीटिंग में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह गुर्जर, मंडल महामंत्री प्रताप सिंह एडवोकेट, जिला प्रभारी राजकमल पाल एडवोकेट, जिला प्रभारी प्रेमपाल सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष श्री अच्छन अंसारी एडवोकेट जी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, जिला संगठन मंत्री सरताज अल्वी, जिला सचिव आकाश मौर्या, जिला सचिव नियाज अहमद अंसारी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष सुमित गौतम, शहर विधानसभा अध्यक्ष जोंनेश वाल्मीकि, महानगर महामंत्री आनंद चौधरी, रियाज अहमद, मोहम्मद नईम कुरैशी, कैंट विधानसभा मीडिया प्रभारी शाहरुख खान, अजहर अंसारी आदि काफी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।* *जय भीम जय भारत जय संविधान।* *भीम आर्मी जिंदाबाद।* *आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद।* *मा० एड० चंद्रशेखर आजाद जी जिंदाबाद।* *मा० विनय रतन सिंह जी जिंदाबाद।* *मा० श्री सुनील कुमार चित्तौड़ साहब जिंदाबाद।* *मा० रविंद्र सिंह भाटी जी जिंदाबाद।* *मा० हाजी सबील खान साहब जिंदाबाद।* *मा० डॉ० आकिब अंसारी जिंदाबाद।* *मा० पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र सिंह जी जिंदाबाद।* *मा० सिकंदर बौद्ध जी जिंदाबाद।*
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !