23 मई को भारत में सशक्त सरकार आने की कामना को लेकर खुशी में 101 लोगों को भोजन
लोकसभा चुनाव में 23 मई को भारत में सशक्त सरकार आने की कामना को लेकर खुशी में 101 लोगों को भोजन यूथ पावर ने कराया
यूथ पावर वेलफेयर समिति ने 23 मई को प्रातः 9:00 बजे राम जानकी मंदिर जनकपुरी में 101 लोगों को भोजन कराने का यूथ पावर ने संकल्प लिया और मोदी सरकार के आने की कामना की शुभकामनाएं और खुशी व्यक्त की समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि जिस तरह से पिछले 5 वर्ष में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार से मुक्ति युवाओं के स्वरोजगार किसानों के अधिकार महिलाओं का सशक्तिकरण बा देश की सुरक्षा के साथ साथ चौतरफा देश की गरिमा को विस्तृत करने हेतु जो प्रयास किए उनके पूर्ण क्रिया वन बा देश में उसके दूरगामी परिणाम के अनुभव के अवसर हेतु मोदी जी की सरकार आना बहुत आवश्यक है समधी के प्रदेश संरक्षक बंटी ठाकुर ने कहा कि पूरे देश नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल से संतुष्ट हैं बा देश में पुनः उन्हीं के नेतृत्व की सरकार चाहता है इसी के फलस्वरूप जगह-जगह आज देश में चुनाव परिणाम को त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है और देश के इतिहास में है दर्ज होगा कि किस तरह एक देश ने नेता नहीं एक जननायक चुना है समिति के संयोजक रामकृष्ण शुक्ला ने कहा की एक बार पूरा श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आने वाली सरकार का इशारा यह दर्शाता है कि देश अब नियत देखता है दिखावा नहीं उक्त कार्यक्रम में गौरव सक्सेना अध्यक्ष बंटी ठाकुर संरक्षक रामकृष्ण शुक्ला संयोजक सचिन सक्सेना जिला अध्यक्ष अजय प्रताप महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह मोहम्मद सैफ शिवम सक्सैना सक्षम सक्सेना अनुभव मिश्रा प्रवीण सक्सेना संजय शर्मा आदि समस्त साथी सम्मिलित रहे