घर-घर नि:शुल्क ऑक्सीज़न कंसन्ट्रेटर पहुंचाएंगी ओला, गिव इंडिया
घरों में पृथकवास आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीज़ो के लिए ओला ऐप के ज़रिए नि:शुल्क ऑक्सीज़न कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने को लेकर ओ2फोरइंडिया नाम की पहल शुरू की गयी है !
ओला फाउंडेशन-गिवइंडिया फाउंडेशन की इस पहल के शुभारंभ के मौके पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और राज्य कोविड कार्य बल के प्रमुख सी एन ए नारायण ने कहा कि सबसे पहले यहां के मल्लेश्वरम और कोरमंगला इलाकों में यह सेवा कार्यान्वित की जा रही है !
नारायण ने बताया कि ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्तों में अधिकतम 10,000 कंसन्ट्रेटर के साथ पूरे देश में पहल का विस्तार करेंगे. लाभार्थी को प्रति कंसन्ट्रेटर 5,000 रुपए का सेक्योरिटी डिपॉज़िट जमा करना होगा ! यह पैसा बाद में लौटा दिया जाएगा ! उपभोक्ता कुछ बुनियादी सूचनाएं देकर ओला ऐप के ज़रिए ऑक्सीज़न कंसन्ट्रेटर के लिए अनुरोध कर सकते हैं ! अनुरोध किये जाने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद ओला अपने विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए चालक के साथ अपनी एक कैब में कंसन्ट्रेटर उपभोक्ता के घर पहुंचाएगी !
एक बार मरीज़ की हालत बेहतर होने और कंसन्ट्रेटर की ज़रूरत खत्म हो जाने पर ओला उपकरण वापस ले लेगी और आगे दूसरे मरीज़ो के लिए तैयार कराने के मकसद से उसे गिवइंडिया को लौटा देगी ! गिवइंडिया के प्रबंध निदेशक (गठबंधन और सरकारी साझेदारियां) के पी विनोद ने कहा, “इस पहल के साथ हम घरों में बीमारी से उबर रहे या अलग-थलग रह रहे मरीज़ो को सीधे उनके घर पर ऑक्सीज़न कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराएंगे” !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !