बेसिक शिक्षा कल्याण समिति पीलीभीत के पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों से मिले
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज बेसिक शिक्षा कल्याण समिति पीलीभीत के पदाधिकारी स्कूल संचालक संगठन के जिलाध्यक्ष पीलीभीत सचिन सक्सेना जी के निर्देशन में बरेली आकर प्रदेश कार्यकारणी के पधादिकारिओं से मिले प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक,प्रदेश महामंत्री राजीव यादव,प्रदेश संयुक्त सचिव अवनींद्र स्नातक,सचिव मनोज मिश्रा जी से मिलकर पीलीभीत में मान्यता प्राप्त स्कूलो की समस्याओं से अबगत कराया मंदाकनी होटल में आयोजित मीटिंग में जिला अध्यक्ष पीलीभीत नें बताया कि एडी बेसिक बरेली मण्डल द्वारा स्कूलो को नोटिस भेजकर मानसिक उत्पीड़न कर रहे है बिना निरीक्षण किये स्कूलो में नोटिस भेजकर कमियों को दरसा रहे है मान्यता को रिनुवल कराने को दवाव बना रहे है जो संगठन कभी बर्दास्त नही करेगा
प्रदेश कार्यकारणी के पधादिकारिओं ने आस्वाशन दिया कि किसी भी स्कूल का अनहित नही होने दिया जाएगा अगर एड़ी बेसिक ने अपना रवैया न बदला तो पूरे मण्डल के स्कूल संचालक मंडलीय कार्यालय का घेराव करेंगे
राजीव यादव जी ने सभी साथियों से संगठन के विस्तार हेतु चर्चा की और पूरे बरेली मण्डल में संघठन को मजबूत करने पर बल दिया
इस अवसर पर पीलीभीत के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सचिन सक्सेना,किशन लाल मौर्य महासचिव,ईष्वरी प्रसाद प्रजापति,रूप कुमार,राकेश कुमार मौर्य,देवी दास वर्मा,श्याम विहारी मौर्य,संजय सरदार सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे