एकता दिवस पर पदाधिकारियों ने लगाई हाफ मैराथन दौड़,राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी दौड़ में हुए शामिल
@स्टेडियम से पुलिस लाईन मलयपुर तक डीएम,एसपी सहित अन्य पदाधिकारी हुए दौड़ में शामिल
~दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित,
~पुलिस पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जमुई:-लौह पुरूष सरदार बल्लव भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न संगठन व राजनीतिक दल द्वारा लौह पुरूष को याद किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर एकता का परिचय दिया गया।शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान से हाफ मैराथन दौड़ को डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने हरी झंडी देकर रवाना किया तथा खुद भी इस मैराथन में भाग लिया।हाफ मैराथन में आमजन के अलावे सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस के जवानों ने भाग लिया। यह दौड़ स्टेडियम मैदान से शुरू होकर मलयपुर स्थित पुलिस लाईन,तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर समाप्त हुआ।पुलिस लाईन में मैराथन में भाग लेने वाले अव्वल रहे प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय एकत के लिए इस दिन को अहम बताते हुए सरदार बल्लव भाई पटेल को याद किया। उन्होंने कहा कि यह दिन राष्ट्र की एकता के लिए अहम है। सरदार पटेल ने खंड-खंड में बंटे रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत की सौगात दी थी।
———————————————————
*एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ
पुलिस लाईन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को एकता दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमें जिला पुलिस बल के अलावे बीएमपी 11 के पदाधिकारी व जवान भी शामिल थे। शपथ में एसपी ने जवानों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने की शपथ दिलाई।शपथ में देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प दोहराया गया।
————————————————————-
*अव्वल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हाफ मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। डीएम व एसपी ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए शील्ड प्रदान किया।हाफ मैराथन में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 के अनमंत राठौर ने पहला स्थान हासिल किया,जबकि दूसरे स्थान पर सिविलियन टिंकू कुमार,तीसरे स्थान पर सिविलियन आशीष कुमार, चौथे स्थान पर भी उझंडी के डब्लू कुमार,पांचवे स्थान पर रोहित कुमार,छठे स्थान पर नित्यानंद सिंह,सातवें स्थान पर पप्पु कुमार,आठवें स्थान पर छब्बु यादव,नौवें स्थान पर कोबरा 207 के राकेश कर्मकार व दसवें स्थान पर कोबरा के ही इम्तेयाज अली रहे,जिन्हें बारी-बारी से सम्मानित किया गया।
————————————————————–
*बीएमपी 11 को कमांडेंट सफीउल हक ने दिलाई शपथ
पुलिस लाईन स्थित बीएमपी 11 के कमांडेंट सफीउल हक ने बीएमपी जवानों सहित जिला पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान डीएम, एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे। शपथ में उन्होंने जवानों से कहा कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों में भी यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। इसे सरदार बल्…