शब्बेबरात और कोरोना वायरस के चलते अधिकारीयों और पीस कमेटी की बैठक !
शब्बेबरात और कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन का पालन करने के लिए उपजिलाअधिकारी मीरगंज राजेशचन्द और सी0ओ0 मीरगँज जगमोहन सिहं बुटोला व थानाध्यक्ष शाही अरविन्द सिंह चौहान ने थाना शाही परिसर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर पीस कमेटी की मीटिंग काआयोजन किया गया।
जिसमे पूरे थाना क्षेत्र के सैकडों लोग उपस्थित रहे। उपजिलाअधिकारी मीरगंज राजेशचन्द और सी0ओ0 मीरगँज जगमोहन सिहं बुटोला ने सामूहिक रूप से सभी लोगों से कहा शब्बेबरात का आयोजन शान्ति और सदभावना के साथ मनाये कहीं पर भीड इकट्ठी न करें। इस समय पूरा देश कोरोना बाइरस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है। कोरोना बाइरस कोई धर्म और जाति पूछकर नही आता है।
हम सबको स्बयं बचना है अपने परिवार मोहल्ला गाँव तथा देश को इस घातक महामारी से बचाना है। यह सब सम्भव तब है जब हम सभी शासन और प्रशासन का सहयोग करे लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घर में रहे बिना किसी काम के बाहर न निकलें। अगर कोई ब्यक्ति लाकडाउन का पालन नही करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा। शासन प्रशासन जनता को हर तरह की सुविधा दे रही है। थाना अध्यक्ष शाही अरविन्द सिंह चौहान ने कहा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है अगर किसी तरह की अफवाह और खुरापात करने का प्रयास किया गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी चाहे बह कितना भी ताकत भर हो। सभी लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दुनका प्रधान पति जुनैद अहमद ल ईक अहमद छोटे खां आरिफ खान र ईश अहमद अतहर हुसेन चेयरमैन पुत्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
मीरगंज से के.के.पाठक की रिपोर्ट !