कैब एंड ड्राइवर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से भेंट की –
इन्डिपेन्डेन्ट ऐप-बेस्ड, कैब एण्ड ड्राइवरर्स एसोसिएशन रजिस्टर्ड उ. प्र. के पदाधिकारियों ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर महोदय ध्रुव कान्त ठाकुर लखनऊ के चालक-मालिक भाईयो की समस्याए लेकर भेट की*
एसोसियेशन के महामंत्री मो॰ जावेद खाॅन ने बताया कि लखनऊ शहर में चलने वाली सवारी गाड़ी जोकि ऑनलाइन एप्लीकेशन बेस्ड जैसे ओला-उबर, स्वीगी, जैमेटो, इन-ड्राइवर, ऐमाजोन एवं अन्य के माध्यम से काम करने वाले चालको व गाड़ी मालिको शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा जगह – जगह पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसमें प्रमुख: 1- पुलिस स्टाफ के द्वारा हर जगह पीली नम्बर वाली / कामर्शिलय गाड़ियों के ड्राइवरों से बदतमीजी से बात करना , अनार्गल ऑनलाइन फोटो खींच कर चालान की धमकी देना व चालान करना। 2- जिन दस्तावेज को केंद्र सरकार के परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक वैध बताए है उनका भी चालान लखनऊ पुलिस द्वारा किया जा रहा है 3- किसी भी प्रकार के प्रकरण में चालको की मद्द न करना । 4- जो गाड़िया बैंकों के माध्यम पर फाइनेन्स है । उनकी किश्त / ईएमआई लॉकडाउन के समय में बकाया होने की वजह से और लॉक डाउन में काम न कर पाने के कारण, मार्केट में काम कम होने की वजह से जो कामर्शियल गाडियाँ, टैक्सी और तमाम तरीके की पैसेन्जर गाड़ियों का लोन की किस्त / ईएमआई नहीं जा पा रही है । जिसकी एवज में बैंक के द्वारा किसी नोटिस व किसी सूचना के बिना गुण्डों के माध्यम से, रिकवरी एजेन्सी के माध्मय से गाड़ियों के चालक व गाड़ी मालिको को डराया, धमकाया जा रहा है और कई स्थानो पर उनके साथ जबदस्ती मार-पीट करके गाड़ियों का जबरन छीनी जा रही है जो कि माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना है । जिसका उदाहरण 03 फरवरी , 2021 को अशियाना थाना क्षेत्र में मुस्तफा जफर की गाड़ी सं0- UP32LN2970 वेगेनार को छीना गया और आशियाना थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी । कृपया करके इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए जो उचित कार्यवाही / निर्देश देने की कृपा करें , ताकि हम सभी लखनऊ के चालक अपनी जीविका व जीवन यापन कर सकें। उपस्थित पदाधिकारीगण 1- मोहम्मद इमरान अध्यक्ष 2-मोहम्मद जावेद खान – महामंत्री 3-पुनीत यादव- संगठन मंत्री 4-नफीस खान- संयुक्त मंत्री 5-शारिक रजा’ कार्यालय मंत्री 6-मोहम्मद आमिर- कोषाध्यक्ष 7-आमिर सोहेल- विशिष्ट सदस्य।
लखनऊ से राघवेंद्र ब्यूरो चीफ़ सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !