दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने ऑड-इवन स्कीम को साल 2016 में सबसे पहले लागू किया था. अब अरविंद केजरीवाल ने इस नियम को फिर से लागू करने का ऐलान किया है.
यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. आइए जानते हैं किस दिन चलेगी कौन से नंबर की कार और दूसरे देशों में कितना हिट रहा ये फॉर्मूला.
क्यों लिया फिर से लागू करने का फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है, इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है. इसलिए एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया जा रहा है.
गाड़ियों को लेकर ऑड-ईवन का नियम 4 से 15 नवंबर के बीच राजधानी में लागू किया जाएगा. ऑड-ईवन नियम के तहत 4, 6, 8, 10 और 12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी.
वहीं 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नंवबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां दिल्ली में चलेंगी.
आपको बता दें, केजरीवाल ने ये फैसला लगभग 1200 ई-मेल और कई विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद लिया है. जिसका मकसद दिल्ली को प्रदूषण रहित करना है. प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त मास्क उपलब्ध कराएगी.