शीशगढ़ में रामलीला मेले में हुआ अश्लील डांस
शीशगढ़ (हर्ष सहानी) : शीशगढ़ में रामलीला मेले में अश्लील डांस कराने जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में रामलीला मंचन के लिए बनाए गए मंच पर डांसर अश्लील डांस कर रही हैं और लोग उन पर पैसा लुटा रहे हैं।
शीशगढ़ में रामलीला मंचन के लिए एसडीएम मीरगंज की अध्यक्षता में मेला संचालन कमेटी का गठन किया गया है। कस्बे के लोगों का आरोप है कि कमेटी के लोग रामलीला मंचन की आड़ में डांसरों को बुलाकर उनसे अश्लील डांस करा रहे हैं और यह क्रम कई दिनों से चल रह है। रामलीला मेले में हो रहे अश्लील डांस के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें करीब छह-सात डांसर अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही है और कुछ लोग उन पर पैसों की बारिश कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर मेला कमेटी के सदस्य राम अवतार मौर्य और प्रमोद देवल का कहना है कि वे लोग सिर्फ रामलीला का मंचन ही करा रहे हैं। कुछ खुराफाती आयोजन बंद कराने के लिए साजिशन इस तरह की बेबुनियाद बातें फैला रहे हैं।
एक दिन पहले अलीगंज का वीडियो हुआ था वायरल
शनिवार को आंवला तहसील के कस्बा अलीगंज में रामलीला मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक ने मामले की शिकायत एडीजी को ट्वीट की थी, जिसमें उसने आयोजन कमेटी पर अलीगंज पुलिस की सांठगांठ से अश्लील डांस कराने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद एडीजी ने सीओ आंवला को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।