संविधान दिवस पर एसएसबी के जवानों को दिलाई गई शपथ*
बहराइच। 42 वाहिनी के अगैय्या मुख्यालय पर कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने जवानों को शपथ दिलाई व संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने भारतीय संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारे संविधान की एक प्रमुख विशेषता यह है कि नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को संतुलित करती है।वर्तमान में अनुच्छेद 51 ए के तहत वर्णित ग्यारह मौलिक कर्तव्य हैं। जिनमे से दस को 42 वे संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया था।ग्यारहवें मौलिक कर्तव्य को वर्ष 2002 में 86 वें संविधान संशोधन करके संविधान में शामिल किया गया था।यह सम्प्रभुता व अखंडता की रक्षा करता है।शपथ के दौरान उप कमांडेंट शैलेश कुमार के साथ सभी बल कर्मी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !