Nusrat Jahan का है विवादों से है पुराना नाता,
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों सर्खियों में हैं। सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई तो उनके पति निखिल जैन ने कह दिया कि नुसरत उनके साथ पिछले छह महीने से नहीं हैं
अगर नुसरत प्रेग्नेंट भी हैं तो बच्चा उनका नहीं है। वहीं नुसरत ने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। ये पहली बार नहीं हैं जब नुसरत जहां विवादों में आई हैं, नुसरत का विवादों से पुराना नाता है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !