नगें बदन , फोटोज शेयर करके एक्ट्रेस ने किया बवाल
फ्लोरा सैनी यूं तो अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अब अपनी टॉपलेस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक्ट्रेस ने टॉपलेस लुक में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस संग साझा करके पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) पर भी खुलकर बात की है. अपनी पोस्ट में फ्लोरा ने बताया है कि कैसे ज्यादा वेट होने की वजह से उन्हें लोगों की बातें सुननी पड़ी हैं.
PCOS की वजह से कम नहीं हो रहा था फ्लोरा का वजन फ्लोरा ने अपने ज्यादा वजन का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें PCOS था, जिससे आजकल कई यंग गर्ल्स डील करती हैं. ये आपको वजन कम नहीं करने देता है. आप चाहें भूखे रहलें या जिम कर लें, लेकिन ये आपके वजन को कम नहीं होने देता है. फ्लोरा ने आगे लिखा- आपको ऐसा लगता है कि आप परफेक्ट नहीं हैं. इस वजह से वो भूखी रहती थीं. हर टाइम उदास रहती थीं, जिससे सिर्फ उनकी बॉडी पर ही नहीं, बल्कि दिमाग पर भी काफी बुरा असर पड़ता था. फ्लोरा ने काफी मेहनत करके खुद की बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया है. उनका कहना है कि जब आप खुद से प्यार करने लगते हैं तो हर चीज सही हो जाती है…और आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. आप भी बताइए आपको फ्लोरा का ट्रांसफॉर्मेशन कैसा लगा.