एनएसएस ने चलाये स्वच्छता के 50 घंटे !
जीजीआईसी में एनएसएस यूनिट द्वारा बरेली की विभिन्न क्षेत्रों अंबेडकर नगर मलिन बस्ती, बिहारीपुर, मलुकपुर, अटरिया सीबी गंज में चलाए जा रहे” स्वच्छता के 50 घंटे” अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेविकाएं छोटे छोटे बच्चों एवं बड़ों को सफाई के लिए लगातार जागरूक कर रही हैं कि अपने घर से ही आप स्वच्छता की शुरुआत करें, अपना घर और आसपास को साफ रखें ! नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सन्देश दिया जा रहा है l
इसी क्रम में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हाथ धोने का सही तरीका समझाया गया l देखा जा रहा है कि इस अभियान में बस्ती वालों का भी पूरा सहयोग मिल रहा हैl स्वयं सेविकाएं अपनी अपनी टीम के साथ कार्य संपादित कर रही है कुमारी पूजा सागर कुमारी सुजाता, कुमारी अर्चना, कुमारी नीशू, कुमारी रियांशी कश्यप, कुमारी महिमा लोधी , कुमारी निशा वर्मा, कुमारी नेहा वर्मा, कुमारी आंचल, कुमारी सोनाली वर्मा आदि छात्राएँ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना राजपूत के नेतृत्व में कार्य कर रही हैं l