अब सीधे वाराणसी से जम्मू के लिए उड़ान भर सकेंगे दर्शनार्थी, शुरू हुई विमान सेवा
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- वैष्णो देवी जाने वाले दर्शनार्थियों व सैलानियों की सुविधा के लिए वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा मंगलवार से शुरू हो गई है। यात्री बाय दिल्ली होकर जम्मू जाते थे, जिससे उन्हें पूरा दिन लग जाता था लेकिन, अब सीधे वाराणसी से जम्मू के लिए उड़ान भर सकेंगे।
बता दें कि,_अभी तक वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर मंगलवार से सप्ताह में ३ दिन विमान संचालन का फैसला लिया है। इंडिगो का विमान ६ई ६४१४ वाराणसी से शाम ४:०५ बजे उड़ान भरकर ५:४० बजे जम्मू पहुंचेगा, फिर यही विमान ०६ ई ६४७१ पर शाम ६:२५ बजे जम्मू से उड़ान भरकर ८:१५ बजे वाराणसी पहुंचेगा।
यह विमान मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा। इसका किराया करीब ४५०० रुपए है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी लेकिन कोविड वजह से संचालन नहीं किया जा सका था।