अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, सतर्कता बहुत आवश्यक है:डाॅ.आरके मिश्र
सुलतानपुर जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व ब्लडबैंक प्रभारी डाॅ आरके मिश्रा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाकि त्यौहारों का समय चल रहा है,
जनपद में मां दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल सज गए हैं, माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का निकलना प्रारंभ है गया है, परंतु अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, सतर्कता और सजगता बहुत आवश्यक है, मास्क लगाकर निकले, भीड़-भाड़ से दूरी बनाकर चलिए, बच्चों के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, डाॅ. आरके मिश्र ने बदलते मौसम में एतिहात बरतने का खास ख्याल रखने की बात कही।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !