अभिनेत्री ही नहीं, कवयित्री भी हैं खुशाली कुमार
अभिनेत्री ही नहीं, कवयित्री भी हैं खुशाली कुमार
मुंबई : बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो फुर्सत मिलने पर कविता या शायरी लिखती हैं। दिल की बातें कविता के माध्यम से पन्नों पर उतारने का अलग ही मज़ा है। अश्विन नील मणि की फिल्म ‘दही चीनी’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही खुशाली कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी टैलेंट को पेश किया। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह दोस्ती पर लिखी एक हिंदी कविता बोलती हुई नज़र आ रही हैं।
यह अभिनेत्री नियमित रूप से अनोखे अंदाज़ में अपने विचारों को पोस्ट करती है। खुशाली के अंदर एक कलाकार छिपा हुआ है। अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा तो कोई बात नहीं, आप खुद ही उनका इंस्टाग्राम चेक कर सकते हैं जिसे देखने के बाद आपको इस बात पर भरोसा हो जायेगा। फ़िलहाल, खुशाली अपने रोमेंटिक ड्रामा ‘दही चीनी’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वो एक प्रैक्टिसिंग लॉयर की भूमिका निभाती हुई नज़र आएँगी।
—अनिल बेदाग—