पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल
बरेली, 20 जून 2019, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री श्रीकांत सिंह ने इज्जतनगर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार के 27 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया.
इस अवसर पर संरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों एवं सुपरवाइजरो द्वारा कर्मचारियों को संरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रास्ट्रक्चर श्री आशीष कुमार अग्रवाल एवं मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को संरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई. अंत में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ इज्जतनगर श्री जीपीएस नारायण ने प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर का धन्यवाद ज्ञापन किया.