आईएमए चुनाव के लिए दाखिल किया गया नामांकन
बरेली : आईएमए सभागार में निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन बॉक्स खोला गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच और उपाध्यक्ष के लिए आठ नामांकन प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष और सचिव पद के लिए सिर्फ एक-एक चिकित्सक ने ही नामांकन किया है।
शाम पांच बजे तक नामांकन के बाद रात करीब दस बजे नामांकन बॉक्स चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल, सदस्य डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी और डॉ. राजेश अग्रवाल की मौजूदगी में खोला गया। मीडिया प्रभारी डॉ. अनूप आर्या ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. आदित्य माहेश्वरी, सचिव के लिए डॉ. एमडी छाबड़िया ने नामांकन किया है।
उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. लतिका अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार हिरानी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. राजेश कुमार कक्कड़, डॉ. विपिन वार्ष्णेय और डॉ. अजय गुप्ता ने नामांकन किया है। हॉस्पिटल एडवाइजरी कमेटी के पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं कराया है। पीआरओ के लिए चार नामांकन हुए हैं। सेंट्रल काउंसिल सदस्य पद के लिए आठ पदों के सापेक्ष सात नामांकन हुए हैं।