NOIDA-गौर सिटी टू फॉरटीन एविनयू के सेक्रेट्री राजेंद्र मानटू के नेतृत्व में आयोजित किया गया
ज़िला प्रशासन गौतम बुधनगर नेफोमा टीम और साया जियान रेज़िडेंट, गौर सिटी रेज़िडेंट्स के वालंटीर्ज़ के सहियोग से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने वैक्सिनेशन लगवाया
जिसमें क़रीब 502 लोगों ने फ़्री वैक्सिनेशन ली घरेलू सहायक और बुजुर्ग लोग शामिल रहे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ के साथ टीम ने लगातार ऑन -दी – स्पॉट वैक्सिनेशन की सुविधा दी। साथ ही साथ इस बात का ध्यान रखा गया की भीड़ ज़्यादा ना बढ़ पाए।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट