Noida : CM योगी साढ़े 8 घंटे तक जिले में रहेंगे ग्रेटर नोएडा को मिलेंगी 1700 करोड़ से ज्यादा की 124 परियोजनाएं,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 जून को शहर में आएंगे जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की कई दिनों से चल रही तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
सुबह करीब साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहेंगे। इसको लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 जून को शहर में आएंगे, जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की कई दिनों से चल रही तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहेंगे। इसको लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा।
सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सेक्टर-33 स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह सड़क मार्ग से 10:40 बजे सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम स्थित रामलीला मैदान में पहुंचेगे।
1700 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं
इसके बाद पुलिस को दी जाने वाली 55 गाड़ियों के साथ वायु प्रदूषण से रोकथाम के लिए वाटर स्प्रिंकलर की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद 11:50 बजे प्रधानमंत्री के नौ वर्ष के कार्यकाल को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:35 पर वह एमपी वन पर रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन करेंगे। करीब 45 मिनट तक यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यूपीएससी टॉपर को करेंगे सम्मानित
इसके बाद वह दोपहर 1:30 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉपर इशिता किशोर समेत तीन अन्य सफल अभ्यर्थियों का सम्मानित करेंगे। इसके बाद चार बजे तक आरक्षित समय वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। शाम चार बजे जीबीयू सभागार में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम के शिरकत करेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे।
शाम 5:30 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित एडवर्ब टेक्नॉलाजी लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण करेंगे। यहीं से शाम 6:30 गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुचेंगे और लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
दोनों शहरों की कुल इतनी परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास
वर्ग नोएडा ग्रेटर नोएडा कुल लागत
लोकार्पण 10 17 1387.4 करोड़
शिलान्यास 37 60 331.26 करोड़
कुल 47 77 1718.66 करोड़
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन