नोडल अधिकारी ने मिशन शक्ति को सफल बनाने के उद्देश्य से की समीक्षा बैठक
एटा। मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को अपरान्ह में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा0 कंचन सरन आईएएस अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली गतिविधियों के तहत समस्त संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराई जाए, साथ ही आपसी समन्वय कायम रखते हुए अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए। अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रमों आदि के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिए।
नोडल अधिकारी ने महिला थाने का निरीक्षण कर थाना स्तर पर लंबित अपराधों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला थाना सहित सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क स्थापित कर महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों, समस्याओं आदि पर जोर दिया जाए। थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्याओं, शिकायतों को भी प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल स्थित वन स्टाॅप सेंटर का भी निरीक्षण किया। मौजूद एक महिला अर्चना निवासी निधौलीकलां से वार्ता की, साथ ही मौजूद कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। वन स्टाॅप सेंटर में कुल 35 बैड हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से चलते रहने चाहिए।
इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, एसीएमओ डा0 राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीपीओ संजय सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, सीडीपीओ एसपी पाण्डेय, सीडीपीओ राजीव कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ईडीएम अविरल तिवारी आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !