9 दिन से लापता नाबालिग युवती का नहीं लग रहा सुराग परिजन परेशान.
शेरगढ़ : बरेली थाना शेरगढ़ जनपद बरेली के अंतर्गत ग्राम बंजरिया जागीर में पिछले 26 मई से अपहरण की गई नाबालिग मुस्लिम लड़की का सुराग नहीं लग पा रहा है जिससे उसके परिजन बेहद चिंतित हैं।
लगातार थाना पुलिस के चक्कर काट रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के रईस अहमद की पुत्री iram 16 वर्ष का गांव के ही अंकेश पुत्र नेपाल सिंह यादव व अमित पुत्र चंद्रपाल मोहल्ला मदनपुर जिला रुद्रपुर पिछले 26 मई 2021 को रात्रि में अपहरण करके ले गए थे जिसका मुकदमा थाना शेरगढ़ में विगत 27 मई को आईपीसी की धारा 363 366 में दर्ज किया गया था।
मगर तब से अब तक लड़की का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है और ना ही बरामद कर सकी है दो संप्रदायों का मामला होने के चलते इस घटना को लेकर गांव में लोगों में आक्रोश है आरोपी दोनों युवक गांव के प्रधान पुरुषोत्तम यादव के परिवारी जन है।
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट