न्याय व सुरक्षा की मांग को लेकर शिवसेना ने ज़िला अधिकारी कार्यालय पर दिया ज्ञापन !
समस्त शिव सैनिको ने निम्न तथ्यों के आधार पर न्याय की मांग की !
जनपद बरेली के शिवसेना नेता पंकज पाठक के विरुद्ध भाजपा नेता एवं उ0प्र0 शासन के कद्दावर मंत्री के इशारे पर पुलिस द्वारा 05 पर्जी मुकदमे दर्ज कराकर लगातार उत्पीड़ित किया गया एक ही दिन में तीन मुकदमे दर्ज कर दिए । गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करा दी है । दिनांक 26 . 6 . 2017 को थाना , सुभाषनगर में थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा व दरोगा मयंक अरोड़ा द्वारा शिवसेना नेता सहित हिन्दु धुवा वाहिनी के नेताओं के साथ अभद्रता , मारपीट पैसों व स्वर्ण आभूषणों व मोबाइल की लट थर्ड डिग्री का टार्चर आदि के साक्ष्यों के अधार पर मामले की मांग की मजिस्ट्ररियल जांच कराकर पुलिसजनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा निरंकुश भाजपा नेताओं पर अंकुश लगाया जाये । सभी हिन्दू संगठनों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये उत्पीड़न बंद हो । भाजपा अपने सहयोगी दलो ( हिन्दू संगठनों ) को मगरमच्छ की भाँति निगलने पर आतुर है । इनके नेता जगह – जगह मारपीट , उपद्रव व मनमानी कर रहे हैं । प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है । भाजपा भी सपा के निरंकुश शासन के रास्ते पर चल पड़ी है । विगत 24 नवम्बर 2018 को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर प्रदेश शासन द्वारा जनसभा की अनुमति न देना , इनकी तानाशाही का जीता जागता उदहारण है ! पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर हुए सिख विरोधी दंगों के दुर्दान्त हत्यारे सज्जन कुमार को उच्चतम न्यायालय द्वारा सजा सुनायी गयी परन्तु दुर्दान्त हत्यारों जगदीश टाइटलर व कमलनाथ पर जल्द फैसला सुनाया जाये । ज्ञापन के दौरान अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही , पंकज पाठक , जतिन शर्मा , आशुतोष राजपूत , राज गुप्ता , विकास कुमार , नमन सक्सेना , विकास सिंह चौहान , विनोद कुमार , छोटेलाल , नंदू , पवन बाबा , आदि उपस्थित रहे