नियमानुसार कूड़े में आग लगाना गैरकानूनी है फिर भी निगम कर्मचारी लगा रहे है आग !
एक तरफ नगर निगम नियमों के पाठ पढ़या जाता है तो वहीं दुसरी तरफ नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा हरे भरें पड़ो के नीचें कूड़े मे आग लगाई जाती है ! ताजा मामला नगर निगम के वार्ड महेशपुर अटरिया का है !
इस वार्ड मे पहले तो सफाई केवल साल मे 65 दिन ही होती है वो भी सिर्फ मेन रोड़ पर ,गालियों मे तो सफ़ायी कर्मचारी कभी झांके भी नहीं थे ! विकास के मामले में सब से पीछे है और आज यही कूड़े मे आग लगाने का मामला सामने आया है ! सफाई कर्मियों ने रोड़ से कूड़ा हरे भरे पड़ के नीचें जला दिया है ! इस तस्वीर को देखें किस तरह से कूड़ा जल रहा है ! गौरतलब है कि कूड़े मे आग लगाने का मामला बाकरगंज का बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिसपर हाहाकार मचा हुआ है फिर भी अटरिया मे बेखौफ नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा आग लगाई जा रही है !