तेजस्वी यादव के बयान पर नीतीश कुमार सीएम बिहार नाराज और नाराज
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को एक ऐसा मौका आया जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग़ुस्से में एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कुछ ऐसा कहा कि वो बुरी तरह तिलमिला गए और जवाब में उन्होंने तेजस्वी पर तीखा हमला बोला. दोनों के बीच इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस बारे में ख़ूब चर्चा हो रही है. लोग नीतीश कुमार से पूछ रहे हैं कि उनके इस क़दर ग़ुस्से में आने की वजह क्या थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के सामने खड़े होकर कह रहे हैं, “गंभीर मसला है…मुख्यमंत्री पर हत्या का मुक़दमा चला, मुख्यमंत्री को जुर्माना देना पड़ा. क्या हमने ग़लत बोला है? ये तो फ़ैक्ट है.” इतना सुनते ही नीतीश कुमार ग़ुस्से में बोलते हैं, “आप जाँच करवाइए, इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. ये ख़ुद बोल रहा है. मैंने छोड़ दिया. मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए हम सुनते रहते हैं. हम नहीं कुछ बोलते हैं.” इसके बात विधानसभा में पूरे शोर-शराबे के बीच नीतीश लगातार बोलते जाते हैं, “इसके पिता को (लालू यादव को) किसने बनवाया था विधायक दल का नेता? इसको पता है? इसको डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर किसने बनाया था?” इस बहस के बाद विधानसभा से बाहर आने पर जब पत्रकारों ने इस बारे में तेजस्वी और नीतीश से सवाल किया तो दोनों के सुर थोड़े बदले हुए नज़र आए. हालाँकि तेजस्वी फिर भी नीतीश से नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा, “नीतीश जी ने हमारे परिवार के बारे में अमर्यादित बातें कहीं. उन्होंने मेरे पिता जी को कहा कि वो बेटे की चाह में बेटियाँ पैदा करते रहे. मेरी बहनों को राजनीति में घसीटा गया. एक अनुभवी मुख्यमंत्री के तौर पर ये नीतीश कुमार से अपेक्षित नहीं है. कहने को तो ये भी कहा जा सकता है कि आपने बेटी होने के डर से एक संतान के बाद बच्चा ही पैदा नहीं किया.”
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !