निर्विरोध चुने गये सहकारी संघ के सभापति
सासनी। विकास खंड सासनी में ब्लाक यूनियन सहकारी संघ के सभापति और उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया। जिसमें नवीन सहकारी संघ सासनी में राजवंश सिंह को सभापति और आयुष रावत को उपसभापति के रूप में चुना गया। चुनाव के दौरान एआरओ मूलचंद तथा आरओ अखिलेश यादव खंडशिक्षाधिकारी रहे। इसके साथ ही अमरपाल सिंह, रूपाली सिंह, मनूश यादव, आदेश पाठक, मुकेश शर्मा, जगवीर सिंह, श्रीमती रूपवती, श्रीमती दीप सिंह, चंद्रपाल सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया। इस दौरान रामप्रकाश नगाई, महेन्द्र सिंह सोलंकी, रामबाबू सिंह, अजब सिंह, भीकमपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,हरीशंकर वार्ष्णेय, रामवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।