Nirbhaya Case Justice: सात साल बड़े इंतजार के बाद निर्भया को मिला इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
सात साल बड़े इंतजार के बाद मिला निर्भया को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
HIGHLIGHT
- निर्भया के चारों दोषियों को सुबह 5.30 बजे दी गई फांसी
- निर्भया मामले के दोषियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए DDU अस्पताल लाए गए शव
- पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे
सात साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया है। मामले के चारों आरोपियों को आज सुबह 5.30 बजे फांसी दे दी गई । इन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। दोषियों के शवों का पोस्टमॉर्टम हरिनगर में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU)में ले जाया गया। यह डीडीयू अस्पताल में ज्यूडिशियल हैंगिंग के मामले में पहली बार पोस्टमॉर्टम है। यहां जेल मैनुअल और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ से अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि न्यायिक मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामान्य मामले से अलग होती है। ऑटोप्सी होने के बाद दोषियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
तिहाड़ जेल के बाहर लोग मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं :-
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार तिहाड़ जेल के बाहर लोग मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं। बता दें कि आज सुबह 5.30 बजे निर्भया मामले में पांच दोषियों को फांसी दी गई।