सिलेंडर में विस्फोट से चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत !
गुजरात में अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में एक कमरे में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद लगी आग से विस्फोट हो गया और इसमें नौ लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना 20 जुलाई रात की है। मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं। आठ लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई। ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मज़दूर और उनके परिवार के सदस्य एक छोटे-से कमरे में सो रहे थे जब एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जब उनके पड़ोसी ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो एक मज़दूर उठा और उसने बत्ती जलायी जिससे उठी चिंगारी से विस्फोट हो गया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !