लखनऊ से पूरनपुर जा रही रोडवेज बस की पिकअप से भिड़ंत,नौं यात्रियों की मौत

पीलीभीत।पूरनपुर खुटार नेशनल हाईवे पर लखनऊ से पीलीभीत आ रही रोडवेज बस की उत्तराखंड से नानपारा जा रही पिकअप से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिंडत के बाद पिकअप हाईवे पर ही पलट गई रोडवेज बस सड़क से नीचे उतरकर एक खेत में जा पलटी।चीख-पुकार सुनकर घटनाक्रम पर भारी जमावड़ा लग गया।घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शनिवार सुबह तड़के पीलीभीत खुटार हाईवे पर पूरनपुर के थाना सेहरामऊ थाना क्षेत्र की सीमा बुझिया के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप व बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो व रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज के बाद यात्रियों में चीत्कार मच गया। दोनों वाहनों में यात्री सवार थे। टक्कर के बाद पिकअप हाईवे पर ही पलट गई जबकि बस हाईवे से नीचे जाकर एक खेत में पलट गई। बस के ऊपर की छत पूरी तरह से गायब हो गई।हर कोई अपने अपने को तलाशते नजर आ रहा था।घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दोनों वाहनों की भिड़ंत के तेज धमाके की आवाज व यात्रियों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर सैकड़ों राहगीर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेसक्यू कर वाहनों में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर जेसीबी की मदद ली गई। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हादसे में दस यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सात यात्रियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो यात्रियों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कुल नौं लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर प्राइवेट वाहन से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
*रेस्क्यू कर रहे कांस्टेबल ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम*
हादसे के बाद सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। थाने पर तैनात कांस्टेबल भुट्टो खां रेस्क्यू कर रहे थे। दुर्घटना का मंजर देख कांस्टेबल की हालत बिगड़ गई। कांस्टेबल को उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हार्ट अटैक के कारण उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया। उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय कांस्टेबल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से जहां हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारों में दुख व मातम का माहौल है पुलिस फोर्स के जवान भुट्टो खां का परिवार भी पूरी तरह टूट गया
 *मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो को पांच लाख रुपए की अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के दिए निर्देश*
सड़क हादसे में नौ लोगों ने दम तोड़ दिया।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारजनों को पांच-पांच लाख अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
पीलीभीत हादसे में मृतकों की सूची
1-कलावती पत्नी मोहन बहादुर निवासी महानगर लखनऊ
2-श्याम पुत्र अरविंद यादव निवासी ग्राम बजरिया नानपारा बहराइच
3-विनोद पुत्र गयादीन निवासी इटाबा मालिनपुर जनपद बाराबंकी
4-संतोष लोधी पुत्र जगदीश निवासी मकदूमपुर गोमती नगर लखनऊ
5-बाबादीन पुत्र उत्तम सिंह निवासी बंजरिया नानपारा बहराइच
6-दीपा विश्वास पत्नी ललित विश्वास आसाराम बापू रोड लखनऊ
7-अज्ञात
8-अज्ञात
9-भुट्टो खां(कांस्टेबल थाना सेहरामऊ उत्तरी)
हादसे के गंभीर घायल जिन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया गया
1-राजेश 38 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी नौगमा पकड़िया पीलीभीत।
2-अरविंद कुमार 34 वर्ष पुत्र सतगुरु निवासी चिनहट लखनऊ
3-शकील 36 वर्ष पुत्र रियासत निवासी मो.डालचंद पीलीभीत।
4-रामकुमार 40 वर्ष पुत्र कुंवरसेन निवासी चीनी मिल पूरनपुर पीलीभीत।
5-आनंद कुमार 42 वर्ष पुत्र मदन निवासी बंजरिया नानपारा बहराइच।
6-अमित सिंह पुत्र लाल बहादुर निवासी जटपुरा पीलीभीत।
7-रफीक अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी मो.शेर मोहम्मद पीलीभीत।
8-गुड्डू पुलिस ड्राइवर सेहरामऊ उत्तरी
9-दीपक 24 पुत्र जगन्नाथ निवासी मटेरा लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: