Delhi News : आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में बुधवार सुबह NIA की टीम ने छापेमारी की

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में NIA ने की छापेमारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बुधवार को आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल पर आधारित ‘Harkat ul Harb e Islam” का पर्दाफाश किया है. ये पूरा मॉडल ISIS पर आधारित था और उत्तर प्रदेश-दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय था. एनआईए, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस के सयुंक्त अभियान में बुधवार को कुल 16 जगहों पर छापेमारी की गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मदरसे  से 5 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी दिल्ली से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास 7 ग्रेनेड लॉन्चर, तलवारें बरामद की गई हैं.

4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी NIA

NIA द्वारा ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा, दिल्ली के जाफराबाद जैसे कुल 16 इलाकों में की गई. बताया जा रहा है कि अमरोहा से जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास से हथियार और बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. NIA के मुताबिक, ये एक बड़ा मॉड्यूल है और इस बारे में शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी.

मेरठ में भी हुई छापेमारी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सैदपुरइम्मा गांव में हुई इस छापेमारी में 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यहां एक बंद मकान में लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन छापेमारी के अलावा NIA ने मेरठ के किठौर में भी छापेमारी की है, यहां एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. किठौर से भी 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

एनआईए, उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी का ये अभियान चला रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार अलर्ट और इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश एटीएस राज्य के कई शहरों में छापेमारी कर चुकी है. इतना ही नहीं हापुड़ के बक्सर गांव से एक मौलाना को हिरासत में लिया गया है, मौलाना से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों की मानें तो इस संगठन के निशाने पर दिल्ली पुलिस का हेडक्वार्टर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दफ्तर समेत कई अहम जगह थे. एनआईए ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है उनका संबंध ISIS से बताया जा रहा है. बुधवार को हुई इन छापेमारियों में अभी तक 7 पिस्टल दिल्ली से, एक अमरोहा से और एक ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया गया है.

सोहेल के पिता बोले- अचानक घर की तलाशी लेने आए थे कुछ लोग

अमरोहा से पकड़े गए सोहेल के पिता ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे 15-20 लोग सादी वर्दी में आए और कहा कि वह तलाशी लेने लग गए. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कौन हैं. सोहेल के पिता बोले कि करीब 5-6 घंटे तक तलाशी लेने के बावजूद उन लोगों को हमारे घर से कुछ नहीं मिला.

गृह मंत्रालय द्वारा भी इस प्रकार के अलर्ट पहले भी जारी किए जा चुके हैं, जिनमें ISIS द्वारा भारत में पैर पसारने की बातें कहीं गई थीं. इसी आधार पर सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट थीं और सर्च ऑपरेशन जारी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: