शिखर धवन की तूफानी पारी, शतक ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाएगा। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शतक ठोक दिया। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया में कोई नहीं कर पाएगा।
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। शिखर धवन ने शुरू से ही अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हुए बल्लेेबाज़ी की। उन्होंने अफगान टीम के सभी बल्लेबाज़ों की जमकर खबर ली। इस पारी में धवन ने 87 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक दिया। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सातवीं सेंचुरी रही। इस पारी के दौरान 18 चौक्कों के साथ 3 छक्के भी जड़े।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले शिखर धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भविष्य में और भी खिलाड़ी शतक जमाएंगे लेकिन इस टीम के खिलाफ पहला सैंकड़ा लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम ही रहेगा और उनसे ये उपलब्धि की बराबरी भी कोई नहीं कर पाएगा।