नवागत चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने संभाला चार्ज,अपराधियों की खैर नहीं-अमित कुमार
नवागत चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने आंवला चौकी का चार्ज संभाल लिया है आपको बताते चलें पूर्व में आंवला चौकी पर तैनात अभय कुमार पांडे का स्थानांतरण हिंदू संगठनों द्वारा गोकशी कराने का आरोप लगाया गया था
जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी आज देर शाम चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने आंवला चौकी का चार्ज संभाल लिया है उन्होंने बताया वह शहर में अपराधियों पर निगाह रखते हैं और अपराध नहीं होने देंगे गोकशी कराने वालों की खैर नहीं है आप मुरादाबाद जिले के निवासी हैं पूर्व में आंवला के पास बदायूं जिले की वजीरगंज चौकी इंचार्ज भी रहे हैं उन्होंने कहा कि वह जनता की शिकायतों का निस्तारण सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेंगे और अपराध ना हो इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे बताया जाता है या अपनी ईमानदार एवं स्वच्छ छवि से पहचाने जाते हैं कोरोना कर्फ्यू के बारे में उनसे बात की गई कहा लॉक डाउन का पालन करें और मास्क लगाएं और पुलिस का सहयोग करें
आंवला (बरेली) से राग़िब ख़ान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !