नई दिल्ली, : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन, किसान नेता और किसान पिछले 7 महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की वजह से यहां आस-पास रहने वाले ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर रहा है। लेकिन सात महीने के बाद भी यह प्रदर्शन अभी भी जारी है, ऐसे में इन ग्रामीण इलाकों में रहने वालों ने अब किसानों को मुख्य हाइवे से हटाने के लिए मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है। इस बाबत दिल्ली हरियाणा के तमाम गांवों के लोगों ने 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई है, जिसमे किसान आंदोलन की वजह से हो रही दिक्कत पर चर्चा की जाएगी।