नई दिल्ली, : केंद्र सरकार की ओर से सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा के बाद अब बोर्ड की छात्रों और उनके अभिभावकों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैं।
कोरोना काल में किस तरह का जोखिम ना उठाकर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया था। वहीं अब सीबीएसई का कहना है कि छात्रों के मूल्यांकन के लिए संरचना मानदंड में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लगेगा। सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि परिणाम “अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड” के अनुसार समयबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे, जिसके तहत कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा।