बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातचीत हुई शुरू
नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात जारी है. नड्डा से मुलाकात करने के लिए योगी थोड़ी देर पहले ही उनके आवास पहुंचे. इस मुलाकात की वजह यूपी में होने वाले अगले साल के विधानसभा चुनावों से पहले राज्यों में राजनीतिक स्थिति और संभावित कैबिनेट विस्तार या फेरबदल पर चर्चा बताई जा रही है.
नड्डा के साथ मुलाकात के बाद वो दोपहर डेढ़ बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान योगी ने उन्हें एक पुस्तक भी भेंट की.
पीएम मोदी से करीब डेढ़ घंटे हुई मुलाकात
इससे पहले आज सुबह योगी पीएम मोदी से मुलाकात करने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच करीब डेढ़ घंटा मुलाकात हुई. योगी ने मोदी को राज्य की राजनीतिक स्थिति और कोविड महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया.