NEW-DELHI:लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के निवास पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों
आज आदरणीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के निवास पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि दल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदारों, व्यवसायियों व विभिन्न उद्योगों के हितों की रक्षा के प्रस्तावों को लेकर उनसे भेंट करने पहुंचा,
प्रदेश अध्यक्ष (युवा) के नाते मैं (भुवनेश सिंघल) भी इसमें सम्मिलित रहा। श्री गर्ग जी ने मेरे विषय में माननीय स्पीकर बिरला जी को विशेष रूप से बताया। बिरला जी ने सहज वातावरण में स्नेहिल स्वभाव से सभी से व्यक्तिगत बातचीत कर सार्थक संवाद किया व पूरे व्यापारी समाज को आश्वस्त किया कि उनकी बातों पर गौर किया जाएगा व श्री गोपाल शरण गर्ग जी की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया। वहीं उनसे मांग की गई कि आतताई मुग़लों को स्कूली पुस्तकों से हटाकर एक अध्याय महाराजा अग्रसेन के प्रेरणामयी जीवन पर पुस्तकों में शामिल किया जाए। इसके अलावा भी अनेक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ उवाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, संरक्षक एस एस अग्रवाल, महामंत्री गोपाल गोयल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, दिल्ली नार्थ वेस्ट अध्यक्ष नत्थूराम जैन, दिल्ली अध्यक्ष युवा भुवनेश सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा नवीन तायल, महामंत्री युवा सचिन गुप्ता आदि सहित 18 सदस्यों के दल ने भेंट की।
दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट !