नई दिल्ली,: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का दिल्ली पुलिस ने चालान काट दिया।
दिल्ली की पुलिस ने यह चालान खतरनाक और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए काटा है। दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा के वाहन का मोटर वाहन अधिनियम (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत किया गया था। वाड्रा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने ऑफिस जा रहे थे। इस दौरान उनका इस कार्रवाई से गुजरना पड़ा।