New Delhi : उत्तर प्रदेश में शनिवार को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7218711 वादों का निस्तारण किया गया.
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में शनिवार को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7218711 वादों का निस्तारण किया गया. यह लोक अदालत सुप्रीम कोर्ट के जज ओर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजीव खन्ना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक जस्टिस अरुण भंसाली के मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के निर्देशन में 13 जुलाई को आयोजित की गई. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.