बरेली दावत से लोट रहे नेत्रपाल की सड़क दुर्घटना में मौत
बरेली के थाना सीबी गंज के गांव एना निवासी शादी में जौहरपुर आया था रात में लगभग एक बजे शादी से वापस घर जा रहा था साथ मे दो लोग ओर थे बाइक पर रास्ते मे रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी नेत्रपाल की घटना स्थल पर मौत हो गई पुलिस ने शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा.