नेतन्याहू से मोदी के गले मिलने पर, कांग्रेस ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
मोदी ने गर्मजोशी दिखाते हुए नेतन्याहू को गले से लगा लिया। हालांकि, विदेश के नेताओं से मिलने का यह मोदी का खास अंदाज है। लेकिन, विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने ‘हगप्लोमेसी’ कहकर इसका मजाक उड़ाया है। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस को ‘अपरिपक्व’ कहा और माफी मांगने की मांग की.
कांग्रेस ने इसे ‘हगप्लोमेसी’ का नाम दिया है. बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा भारतीय पीएम का मजाक बनाने की आलोचना की है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से ऐसा पहली बार नहीं किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के हग्स का मजाक बना चुके हैं.
कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत दौरे पर आने के साथ इ्स्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आगे और गले मिलने की उम्मीद कर सकते हैं.’ ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि यह कांग्रेस की राजनीतिक संवेदनशीलता की कमी को दिखाता है.