यूपी में का बा वाली नेहा सिंह बनी यूपी की बहु बीजेपी नेताओं ने कसा तंज़ देखे सुंदर तस्वीर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाने से चर्चा में आईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने शादी कर ली है. यूपी के अम्बेडकरनगर निवासी हिमांशु सिंह से उन्होंने 21 जून को शादी की
नेहा सिंह राठौर के यूपी की बहू बनने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एमएलसी और कई लोकगायकों ने तंज कसा है. हिमांशु और नेहा की सगाई पिछले साल हो गई थी. सूर्यकान्त सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह मूल रूप से अम्बेडकरनगर के थाना महरुआ के गांव हीड़ी पकड़िया के रहने वाले है. जून 2021 में शादी होने से पहले हिमांशु की मां उषा सिंह कोविड की चपेट में आ गईं और उनका निधन हो गया. परिवार में हुई इस दुखद घटना के बाद इनकी शादी टल गई थी. ऐसे चर्चा में आईं नेहा सिंह राठौर बिहार की मूल निवासी नेहा सिंह राठौर, यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान उस समय चर्चा में आईं, जब उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए ‘यूपी में का बा’ गाना गाया. उनका यह गाना चुनावी माहौल में विपक्षी पार्टियों को काफी पसंद आया. लिहाजा यह इतना वायरल हुआ कि हर किसी की जुबान पर आ गया था